बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: नक्सलियों ने मुखिया सहित 3 लोगों का किया अपहरण, पांचवें दिन तीसरे शख्स को किया रिहा

लखीसराय के मननपुर बस्ती से पांच दिन पहले नक्सली तीन लोगों का अपहरण कर जंगल की ओर ले गए थे. बारी-बारी से तीनों अलग-अलग दिनों में सभी अगवा लोगों को रिहा कर दिया.

Naxalites kidnap 3 people in lakhisarai
Naxalites kidnap 3 people in lakhisarai

By

Published : Aug 8, 2020, 4:06 PM IST

लखीसराय: जिले में पांच दिन पहले नक्सलियों ने चानन प्रंखड के मननपुर बस्ती से मुखिया सहित तीन लोगों का अपहरण कर लिया था. लगातार पुलिसिया दबिश के कारण अपहरण के पांचवें दिन मुखिया समर्थक राजेन्द्र यादव को नक्सलियों ने चरका पत्थर के पास रिहा कर दिया.

एसटीएफ और सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन
अपहरण के बाद से लगातार जंगलों के कई हिस्सों में एसटीएफ और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिसिया दबिश के कारण नक्सलियों ने अपहरण के पहले दिन ही रविन्द्र रजक को रिहा कर दिया था. फिर तीन दिन बाद भलूई पंचायत के मुखिया गणेष रजक को रिहा किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पांचवें दिन आखिरी शख्स की रिहाई
पांचवें दिन मुखिया समर्थक राजेन्द्र यादव को नक्सलियों ने चरका पथ्थर के पास रिहा किया है. लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने बताया कि तीनों की रिहाई हो गई है. लेकिन अब भी 131 बटालियन की टीम का जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी है. इस मामले में और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details