लखीसराय:जिले के के आरके मैदान में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मान में महाभोज का आयोजन किया. इसमें लगभग 20 से 25 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी कार्यकर्ताओं को सांसद ने अपने हाथों से परोस कर खाना खिलाया.
कार्यकर्ता ईश्वर का रूप
इस दौरान सांसद ललन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ईश्वर का रूप होता है और जनप्रतिनिधि सेवक के रूप में होता है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान देना और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका हल करना उनका पहला कर्तव्य है.
NDA कार्यकर्ताओं के सम्मान में किया महाभोज का आयोजन सम्मान में महाभोज का आयोजन
सांसद ने कहा कि दोनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जो सम्मान दिया है, वह उसे इस जन्म में नहीं उतार सकते हैं. इसलिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक छोटा-सा महाभोज का आयोजन कर उनको सम्मान देने की कोशिश की है.
अरुण जेटली को श्रद्धांजलि
इस आयोजन की शुरूआत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देकर हुई. सांसद और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट मौन रहकर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद महाभोज शुरू किया गया.
वेज और नॉनवेज खाने की व्यवस्था
इस महाभोज में दो अलग-अलग पंडाल में मांसाहारी और शाकाहारी खाने की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए कार्यकर्ताओं के बीच लगभग 10 हजार कार्ड बांटे गए थे. इस आयोजन में प्रभारी मंत्री सह सूचना एवं प्रसारण मंत्री नीरज कुमार और पार्षद संजय प्रसाद सिंह भी उपस्थित रहे.