बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधर में लटका क्रीमला पार्क का निर्माण कार्य, अधिकारियों की मिलीभगत से निकल गई लाखों की राशि

लखीसराय में छह साल से कराया जा रहा क्रीमला पार्क का निर्माण कार्य (Krimila Park In Lakhisarai) आज भी अधूरा है. 2016 में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने इसका शिलान्यास किया था. तब से इसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. इस पार्क के लिए सरकार ने जो राशि आवंटित की थी, उसे भी खाते से निकाल लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Krimila Park in Lakhisarai
Krimila Park in Lakhisarai

By

Published : Apr 16, 2022, 5:47 PM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय के कवैया थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हसनपुर दुर्गा मंदिर के पास क्रीमला पार्क का निर्माण कार्य (Krimila Park Hasanpur Lakhisarai) कई साल बाद भी अधूरा (Krimila Park Construction Work Incomplete) है. 2016 में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. तब से इसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. इसके लिए सरकार की ओर से 50 लाख 60 हजार रुपये की राशि भी आवंटित की गई थी, लेकिन छह साल बीत जाने के बाद भी पार्क का निर्माण नहीं कराया गया. जिसके कारण पार्क ने अब धीरे-धीरे गटर का रूप धारण कर लिया है. वहीं, सरकार के खाते से आवंटित राशि भी निकाल ली गई है.

यह भी पढ़ें -'पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र को सौंपा गया प्रस्ताव, पश्चिम चंपारण में 1719 एकड़ भूमि चिह्नित'

अधिकारियों की मिलीभगत: जानकारी के अनुसार, क्रीमला पार्क निर्माण की बुनियाद नगर परिषद के द्वारा विगत 2016 में ही गाड़ी गई थी. जिसका शुभारंभ लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा और सूर्यगढ़ा के विधायक पहलाद यादव के कर कमलों के द्वारा बड़े ही तामझाम से किया गया था. लेकिन अफसर शाही और इंजीनियर के मिलीभगत से अब तक क्रीमला पार्क का निर्माण नहीं हो सका.

अधर में लटका कृमिला पार्क का निर्माण कार्य:बता दें कि पार्क के शिलान्यास हुए अब तक छह साल पूरे हो गए, लेकिन अभी तक इसमें चारों तरफ सिर्फ बाउंड्री वाल ही दिए गए हैं. लाइट की व्यवस्था और पैदल चलने वाले सड़क का निर्माण कराया गया है. लेकिन उस पर पीसीसी ढलाई अब तक नहीं हो पाई है. पार्क में आने वाले पर्यटकों के ठहरने और बैठने की भी व्यवस्था नहीं की गई है. पार्क में देखा जा सकता है कि इसका निर्माण कार्य भी अधूरा है. इसके अंदर झूले, बैठने और लाइटिंग की व्यवस्था के साथ फव्वारा युक्त झरना बनाने की योजना है.

खाते से निकाली गई आवंटित राशि: इस संबंध में स्थानीय आत्मानंद सिंह का कहना है कि यह पार्क जिला प्रशासन के अनियमितता के कारण लंबित पड़ा हुआ है. इसके लिए जो राशि आवंटित की गई थी, उसे भी खाते से निकाल ली गई है. लेकिन अब तक यह पार्क की हालत गटर की तरह हो गई है. इस पर ना तो जिला प्रशासन की नजर पड़ रही है ना ही स्थानीय वार्ड कमिश्नर की. ऐसे में लखीसराय का विकास संभव नहीं हो सकेगा. वहीं, स्थानीय प्रवेश कुमार सिंह का कहना है कि पिछले कई सालों से इस पार्क का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. लेकिन इस किसी भी नेता का नजर नहीं जा रहा है. अगर इसका निर्माण कार्य हो गया तो लोग यहां घूमने आएंगे. इसके अलावा आसपास के लोग भी मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह शाम पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें -पटना के 20 पार्कों में वन विभाग तैयार कर रहा वर्मी कंपोस्ट यूनिट, खाद का पार्क में ही होगा इस्तेमाल

यह भी पढ़ें -PMC कबाड़ से बना रहा विशेष सेल्फी प्वॉइंट, पार्क निर्माण का कार्य शुरू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details