लखीसराय: बिहार के लखीसराय में कोरोना विस्फोट हुआ है. लखीसराय सदर अस्पताल (Lakhisarai Sadar Hospital) के चिकित्सक तथा कोरोना स्पेशलिस्ट टीम की अधिकारी डॉ. जुली ने बताया कि जिले में इन दिनों कोरोना (Increase Corona cases in Lakhisarai) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें-बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मादा बाघिन की मौत, जांच में जुटे अधिकारी
सदर अस्पताल के चिकित्सक से लेकर हर कोई हाई अर्लट पर है. लखीसराय में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आरटीपीसीआर जांच में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमण मरीज मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.
इस संबंध में डॉ जूली कुमारी ने बताया कि एक साथ आरटीपीसीआर जांच में 11 लोगों को संक्रमित होने का रिपोर्ट सामने आया है. इस तरह कोरोना संक्रमण अपना पैर जिले भर में पसार लिया है.
'घर से निकलने वक्त मास्क पहने. इसके बिना प्रयोग से अब कोरोना से बचना मुश्किल है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.'- डॉ जुली, चिकित्सक तथा कोरोना स्पेशलिस्ट टीम की अधिकारी, सदर अस्पताल
नए कोरोना संक्रमित की पहचान आज जो हुई है. उसमें, मुख्य रूप से जिले के हलसी निवासी शशि रंजन, रामगढ़ चौक निवासी संजय राम, रामगढ़ चौक निवासी क्रांति देवी, नंदनामा गांव निवासी रामजी पंडित, नंदनामा गांव निवासी मसूदन कुमारी, नारायणपुर गांव निवासी राकेश कुमार, राजगढ़ चौक निवासी राहुल कुमार, मानिकपुर सूर्यगढ़ा निवासी संजू देवी, लखीसराय वार्ड नंबर 6 निवासी लटेमन कुमार, क्यूल निवासी शुम्भम कुमार, अमहरा गांव निवासी अनिल पासवान के रूप में किया गया है.