बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: उत्पाद विभाग ने जंगलों में चलाया छापेमारी अभियान, शराब और भट्ठियों को किया नष्ट

उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर कई लीटर देसी शराब और भट्ठियों को नष्ट किया है. बता दें कि इन जगंलों में बड़ी मात्रा में शराब बनाने का काम किया जा रहा था.

छापेमारी अभियान
छापेमारी अभियान

By

Published : Apr 10, 2021, 7:26 AM IST

लखीसराय: उत्पाद विभाग और कजरा थाना के अधिकारियों के माध्यम से जंगलों में शराब नष्टकरने को लेकर अभियान चलाया गया. बता दें कि यह अभियान चानन थाना क्षेत्र के बसमतिया, बुधौली बुनकर, लक्ष्मीनिया जंगली और पहाड़ी इलाकों में चलाया गया है. उत्पाद विभाग और कजरा थाना की पुलिस के माध्यम से कई लीटर शराब नष्ट किया गया.

इसे भी पढ़ें:उत्पाद विभाग ने चानन इलाके के जंगलों में की छापेमारी, 70 लीटर महुआ बरामद

छापेमारी अभियान
इस छापेमारी अभियान के दौरान 60 लीटर महुआ देसी शराब और 500 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया है. इसके साथ ही शराब की भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है. बताते चले कि इन इलाकों बड़ी मात्रा में महुआ देसी शराब बनाने का काम चलता था.

ये भी पढ़ें:लखीसराय में उत्पाद विभाग का विशेष छापेमारी अभियान, देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

शराब और भट्ठीकिया गया नष्ट
कजरा थाना के बुधौली और लक्ष्मीनिया गांव में शराब बनाने की सूचना मिल रही थी. जिसके देखते हुए कजरा पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की है. जिसमें भारी मात्रा में महुआ शराब और जावा बरामद किया गया है. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.-प्रकाश कुमार, उत्पाद विभाग सब इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details