लखीसराय: जिले में रविवार को पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित आदर्श शिशु मंदिर के प्रांगण में 22वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार, ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य सचिव रंजीत कुमार सिंह और संघ जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण स्नेही की ओर से दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया गया.
लखीसराय: आदर्श शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह, डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक और बौद्धिक विकास मुख्य रूप से रहा. वहीं, लखीसराय आदर्श शिशु मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे ने बताया कि लगातार 22 वर्षों से चितरंजन रोड स्थित आदर्श शिशु मंदिर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है.
22 वर्षों से किया जाता है आयोजन
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक और बौद्धिक विकास मुख्य रूप से रहा. वहीं, लखीसराय आदर्श शिशु मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे ने बताया कि लगातार 22 वर्षों से चितरंजन रोड स्थित आदर्श शिशु मंदिर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है.
'बौद्धिक विकास में कार्यक्रम सहायक'
साथ ही उन्होंने कहा कि आज 22वें वर्षगांठ के अवसर पर अभिभावकों के सहयोग से एक बार फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक होते हैं.