बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: अग्नि पीड़ित परिजनों को मिला मुआवजा

लखीसराय जिले के प्रभारी अंचल अधिकारी ने अग्नि पीड़ितों के बीच सहायता राशि चेक का वितरण किया. मौके पर स्थानीय मुखिया भी मौजूद रहे. अगलगी की यह घटना पिछले गुरुवार को घटित हुई थी. इस अग्नि कांड में 15 घर जलकर खाक हो गए थे.

By

Published : Apr 3, 2020, 6:12 PM IST

अग्नी पीड़ितों के बीच सहायता राशि चेक का वितरण
अग्नी पीड़ितों के बीच सहायता राशि चेक का वितरण

लखीसराय: जिले के प्रखंड अंचल कार्यालय के प्रांगण में अग्नि पीड़ित के परिजनों के बीच प्रभारी अंचल अधिकारी सदानंद बर्नवाल ने स्थानीय मुखिया के साथ मिलकर अग्नि पीड़ित के 15 परिजनों को मुआवजा राशि का चेक बांटी. सभी पीड़ितों को प्रति परिवार 9 हजार 8 सौ रुपये चेक के माध्यम से सहायता राशि के रूप में दी गई.

'तत्काल आपदा के तहत दी गई सहायता राशि'
इस बाबत जिले के प्रभारी अंचल अधिकारी ने बताया कि स्थानीय मुखिया के सहयोग से पीड़ितों के बीच सहायता राशि चेक का वितरण किया गया. 15 पीड़ितों के परिजनों को सहायता राशि का प्रदान की गई है. यह राशि तत्काल आपदा सहायता के तहत दी गई है. आगे विधि सम्मत और मदद की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पिछले गुरुवार को लगी थी आग
बता दें कि सदर प्रखंड के खगोर गांव पिछले गुरूवार की दोपहर को बिजली के शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई थी. इस अगलगी कांड में 15 से ज्यादा झोपड़िया जल कर खाक हो गई थी. घटना के मात्र मात्र 15 मिनट के भीतर सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी. लेकिन, सूचना के घंटो बाद दमकल विभाग ने दो छोटे वाहन को वारदात स्थल पर भेजा था. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details