लखीसराय: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सिविल कोर्ट और किऊल रेलवे कोर्ट को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कोर्ट बंद करने का फैसला लखीसराय के डिस्ट्रिक्टजज ने दिया है. बता दें कि किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव पाय गए हैं उसी को लेकर जज का ये फैसला आया है.
इसे भी पढ़े:लखीसराय डीएम का लिखित आदेश- स्कूल-कॉलेजों को सख्ती से बंद कराएं
किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद से ही सिविल कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ था. ऐसे में सिविल कोर्ट के जज ने अगले तीन दिनों तक कोर्ट को बंद करने का आदेश जारी किया है. लखीसराय जिले के डिस्ट्रिक्ट जज चंद्र प्रकाश सिंह के आदेश पर 3 दिनों के लिए सिविल कोर्ट और किऊल रेलवे कोर्ट को बंद कर दिया गया है. इन तीन दिनों में पूरे कोर्ट परिसर को सैनेटाइज किया जाएगा.
अधिवक्ताओं ने फैसले को माना सही
कोर्ट को बंद करने के आदेश को लेकर लखीसराय जिले के विविध संघ के अध्यक्ष श्री निवास सिंह और अधिवक्ता अमर सिंह भारती ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहां की लगातार लखीसराय में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अभी तक कुल 35 लोगों से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कल रात में कोरोना जांच के बाद किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में कोर्ट को बंद करने का फैसला लोगों के हित को देखते हुए लिया गया है.
लोगों को राहत मिलेगा
वहीं इस संबंध में अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि लगातार शहर में कोरोना पॉजिटिव लोगों के मिलने से हड़कंप मचा है. वहीं रेल मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में लोगों को राहत मिले, इसके लिए यह कदम सराहनीय है.