बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: रामतलीगंज पहाड़ी पर बोरिंग होने से पेयजल की समस्या होगी दूर

लखीसराय जिले के कजरा नक्सल प्रभावित इलाके में इस बार केन्द्र सरकार की हर घर नल जल को लेकर पहाड़ी इलाकों में पेयजल आपूर्ति को लेकर बोरिंग करने की शुरूआत की गयी है.

lakhisarai
पेय जलापूर्ति के लिए किया गया बोरिंग

By

Published : Jan 10, 2021, 1:39 PM IST

लखीसराय: सुर्यगढ़ा विधानसभा के कजरा नक्सल प्रभावित इलाके में हर घर जल नल की आपूर्ति को लेकर समाजसेवी और पीएचडी विभाग इन दिनों काफी सर्तक दिख रहा है. जिसका उदाहरण जिले के नक्सल बाहुल्य थाना क्षेत्र कजरा अंतर्गत श्री किशुन पंचायत के रामतली गंज गांव में देखने को मिला.

मुखिया की अनुशंसा पर बोरिंग
रामतली गंज गांव में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से सफल करने को लेकर किशुन पंचायत के मुखिया रेनू देवी के अनुशंसा पर पीएचईडी विभाग द्वारा बोरिंग का काम पूरा कर लिया गया. अगले चरण में बोरिंग के लिए भवन निर्माण टंकी एवं पाइप आदि का कार्य किया जाना है, जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास जारी है.

हमारे पंचायत में स्टेशन रोड कजरा में नाला निर्माण का कार्य जो विगत 30 वर्षों से बाधित था उसे पूरा करने के साथ ही रामतली गंज ग्रामीणों का पंचायत की ओर से अंतिम मांग पेयजल आपूर्ति को लेकर पहाड़ी जमीन पर बोरिंग का निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है. जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो पाया है. -रेणु देवी, मुखिया

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details