बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में बड़ा हादसा, कोहरे के कारण ट्रक और ऑटो में टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Lakhisarai Accident: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं, जिसका इलाज चल रहा है. कोहरे के कारण ट्रक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

लखीसराय में सड़क हादसा
लखीसराय में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 9:54 AM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा की खबर सामने आई है. कोहरे के कारण ट्रक-ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ऑटो सवार एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. घटना जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के तीरमुहानी चौक के समीप एनएच 80 की है. घायलों का इलाज सूर्यगढ़ा बाजार के निजी नर्सिग होम में चल रहा है.

पटना जा रहे युवक की मौतः शुक्रवार की सुबह तीरमुहानी चौक पर काफी कोहरा था. बालू लोड तेज रफ्तार एक हाईवा लखीसराय की ओर से आ रहा था. मेदनीचौकी की ओर से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी. राजीव टोला निवासी कैलाश प्रसाद के पुत्र गोलू कुमार (19) की मौत हो गई. मृतक पटना कोचिंग सेन्टर पढ़ने जाने के लिए लखीसराय किऊल रेलवे स्टेशन आ रहा था. जबकि अन्य दो लोग घायल हैं, जो अपना ईलाज करा रहे हैं. दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

छानबीन में जुटी पुलिसः इस संबध में मृतक के पड़ोसी मंतोष कुमार ने बताया कि घटना सूर्यगढ़ा थाना के कुछ दूरी पर तीरमुहानी चौक नजदीक राजीव होटल के पास हुई है. हाईवा ट्रक और टेम्पों में भीड़ंत हुई है. मृतक गोलू कुमार लखीसराय स्टेशन जा रहा था, जहां से पटना कोचिंग सेंटर पढ़ने जाना था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इधक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

"सूबह में एक्सीडेट हुआ है. एक युवक की मौत हुई है. घटना सूर्यगढ़ा थाना के एनएच 80 पर हुई है. इसके आलवे अन्य और दो यात्री के घायल होने की सूचना है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-अरविंद कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, सूर्यगढ़ा

यह भी पढ़ेंःतेज रफ्तार बाइक पुल के नीचे खाई में गिरी, एक की मौत, दो लोग गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details