लखीसराय: उत्पाद विभाग ने मंगलवार को जिले के चानन प्रंखड में छापेमारी कर शराब के साथ एक महिला के साथ दो अन्य लोगों को पकड़ा है. ये कार्रवाई उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में हुई.
उत्पाद विभाग की छापेमारी में 3 शराब तस्कर गिरफ्तार
लखीसराय जिले में उत्पाद विभाग लगातार शराब तस्करों पर लगाम लगाने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में मंगलवार को विभाग ने 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी के दौरान 3 शराब तस्कर गिरफ्तार
इस संबध में उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि चानन प्रखंड के बलहपुर गांव से शराब बेचने के जुर्म में बाइक के साथ जानकीडीह निवासी कैलाश कुमार पिता नेकू यादव को 30 लीटर महुआ शराब के साथ हिरासत में लिया गया है.
इसके अलावा बलहपुर के कछुआ कोड़ासी से भिखनी देवी पति मकेश्वर कोड़ा अवैध चुआई के कारोबार तथा सतघरवा कोड़ासी बतसपुर से राजेश कोड़ा पिता वासु कोड़ा को भी हिरासत में लिया गया है. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सभी पर मामल दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.