किशनगंज: बुधवार दोपहर हरियाणा के रेवाड़ी से श्रमिको को लेकर तीसरी स्पेशल ट्रेन किशनगंज पहुंची. भारी संख्या मे लोगों की घर वापसी हुई हैं.किशनगंज पहुंचते ही श्रमिकों के चेहरे खिल उठे. प्रवासियों ने बताया कि उन्हे खाने-पीने की समस्या आ रही थी कोई रोजगार नहीं होने से अपने मकान तक का किराया नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में पूरे परिवार का लालन पालन करना बहुत ही मुश्किल हो रहा था.
हरियाणा के रेवाड़ी से श्रमिको को लेकर तीसरी स्पेशल ट्रेन पहुंची किशनगंज
प्रशासन ने यात्रियों को भोजन करवा कर क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए रवाना कर दिया. डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी स्टेशन पर मौजूद थे.
डीएम और एसपी रहे स्टेशन पर मौजूद
यहां पहुंचते ही लोगों ने अपनी जांच कराई. इसके बाद प्रशासन ने यात्रियों को भोजन करवा कर क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए रवाना कर दिया. डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी स्टेशन पर मौजूद थे. इस ट्रेन में जिले के महज 7 प्रवासी थे. बाकी सभी यात्री सीमांचल के अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं.
अपने घर पहुंच कर ली राहत की सांस
रेवाड़ी और भिवानी से लौटे प्रवासियों ने बताया कि उन्हें वहां खाने-पीने की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहां उनके पास कोई रोजगार भी नहीं था जिससे किराए के मकान में रहते थे. मकान- मालिक लगातार उनसे किराए की मांग करता था. इन हालातों से निकल कर वे लोग अपने घर पहुंच कर राहत की सांस ले रहे हैं.