किशनगंज: जिले के अंबेडकर टाउन हॉल के पास दो दिनों से अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. लेकिन अनुमंडल अधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने भूख हड़ताल खत्म कर दिया. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया.
किशनगंज: SDM के आश्वासन पर शिक्षकों ने तोड़ा दो दिनों से जारी अनशन
किशनगंज में शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को खत्म कर दिया. अनुमंडल अधिकारी ने शिक्षकों की एक मांग ट्रेंड स्केल को छोड़कर बाकी सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है.
मांगें पूरी करने के लिए मांगा समय
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि अनुमंडल अधिकारी ने हमसे बात की और भरोसा दिलाया है. उन्होंने हमारी मांगों को पूरा करने के लिए समय मांगा है. कहा है कि इसके संबंध में जिलाधिकारी के साथ बैठक की जाएगी. जिलाध्यक्ष ने बताया की वो लोग प्रशासन की बातों से संतुष्ट हैं.
'ट्रेंड स्केल पर किया जाएगा विचार'
अनुमंडल अधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि शिक्षकों की एक मांग ट्रेंड स्केल को छोड़कर बाकी सभी मांगों पर आश्वासन दिया गया. उन्होंने बताया कि ट्रेंड स्केल पर भी विचार किया जाएगा. जिसके लिए शिक्षा विभाग और अन्य जिले से संपर्क किया जाएगा. इसके लिए दस दिनों का वक्त लिया गया है.