बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः ट्रेक्टर और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, चार घायल

घटना बाहादुरगंज क्षेत्र का है. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के करनदिघी के शाहजान आली के रुप में की गयी है. यह घटना उस वक्त हुआ जब शाहजान अपने नाना के जनाजे में शामिल होने ऑटो से जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में मारा गया व्यक्ति

By

Published : Mar 11, 2019, 8:41 PM IST

किशनगंजः जिले में मुख्य सड़क के पोआखाली चौक के पास ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना बाहादुरगंज क्षेत्र का है. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के करनदिघी के शाहजान आली के रुप में की गयी है. यह घटना उस वक्त हुआ जब शाहजान अपने नाना के जनाजे में शामिल होने ऑटो से जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.

सड़क हादसे में दो की मौत

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अन्य घायलों को इलाज के लिए पोआखाली पीएचसी ले जाया गया. यहां सभी घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया. साथ ही ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details