बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने की फायरिंग, एक भारतीय युवक घायल

नेपाल एपीएफ(आर्म्ड पुलिस फोर्स) ने बॉर्डर पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक भारतीय युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. किशनगंज एसपी के मुताबिक फायरिंग नो मैंस लैंड पर हुई है.

बॉर्डर पर नेपाल पुलिस
बॉर्डर पर नेपाल पुलिस

By

Published : Jul 19, 2020, 9:10 PM IST

किशनगंज: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर से आ रही है. यहां नेपाल पुलिस की ओर से फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में एक भारतीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज पूर्णिया में कराया जा रहा है.

मामला टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर बॉर्डर पॉइंट एरिया का है, जहां नेपाल एपीएफ(आर्म्ड पुलिस फोर्स) ने फायरिंग है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस फायरिंग में घायल युवक अपने कई साथियों के साथ मवेशी ढूंढने निकला था. उसी दौरान उनपर फायरिंग की गई. फायरिंग के दौरान एक युवक के दाहिने हाथ में गोली लग गई, जिसके बाद उसे फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया है.

सीमा पर तनाव का माहौल
  • घायल युवक की पहचान जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो फतेहपुर गांव के मास्टर टोला निवासी का बताया जा रहा है.
  • जानकारी मुताबिक, घायल युवक की गाय भारत की सीमा को पार कर के नेपाल सीमा में प्रवेश कर गई थी.
  • गाय को वापस ले आने के लिए वो अपने दो साथियों अंकित कुमार सिंह और गुलशन कुमार सिंह के साथ नेपाल सीमा पार कर गया था.
    घायल भारतीय युवक
  • तीनों भारत नेपाल सीमा स्थित माफी टोला व मल्लाह टोला पहुंचे थे.
  • इसी दौरान नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने युवकों पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • इस फायरिंग से घायल युवक को उसके साथी आनान फानन में वापस घर लेकर आए.
  • फायरिंग की आवाज सुनकर भारत की तरफ से एसएसबी के जवान मौके पर जा पहुंचे.
  • जवानों ने घायल को इलाज के लिए भर्ती करवाया.

एसएसबी 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट वीरेन्द्र चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, 'नेपाल पुलिस द्वारा युवकों पर फायरिंग की गई है. इसमें एक युवक घायल हुआ है.'

बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवान

'नो मैंस लैंड पर हुई फायरिंग'
इस मामले पर किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि मामले में एसएसबी के नेतृत्व में पुलिस भी जांच में जुटी है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. घायल का इलाज चल रहा है. घटना नोमैंस लैंड पर घटित हुई है, इस वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details