किशनगंज:बिहार में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के बीच किशनगंज जिले में नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस का खुब डंडा चला. खासकर बिना मास्क पहनने वाले लोगों पर पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मास्क कार्रवाई में अब तक 2857 लोगों से एक लाख 42 हजार 850 रुपए जुर्माना वसूला गया.
लॉकडाउन में चला पुलिस का डंडा
एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर विगत डेढ महीने से सभी थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें 1595 वाहन चालकों से 13 लाख 39 हजार 600 रुपए जुर्माना राशि वसूली हुई है. बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वाले कुल 2857 लोगों से एक लाख 42 हजार 850 रुपए जुर्माने की राशि वसूल गया है. एसपी ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर जागरुक किए जाने के उद्देश्य से डेढ़ महीने में 5 हजार 714 लोग को मास्क का वितरण किया गया.
वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
इधर, जिले में 10 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में गत महीन से एक मामला दर्ज किया जा चुका है.16 जुलाई से 30 जुलाई तक बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई की गई. इस अभियान के तहत 650 वाहनों से 6 लाख 11 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला गया.