किशनगंज: सोमवार को जिले के रचना भवन में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. जहां सांसद, विधायक, डीएम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
'विकास कार्य की गति है धीमी'
किशनगंज: सोमवार को जिले के रचना भवन में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. जहां सांसद, विधायक, डीएम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
'विकास कार्य की गति है धीमी'
बैठक में मौजूद विधायक कमरुल हौदा ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में विभिन्न विभागों की ओर से किए जा रहे विकास कार्य के बारे में बताना था. उन्होंने कहा कि जिले में पहले से कई विभाग विकास कार्य कर रहे हैं पर कार्य की गति धीमी है. वहीं, जिले में कुछ समस्याएं आम हैं जैसे पानी, शिक्षा, सड़क और बिजली. ऐसे में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से तलब कर उनको निर्देश दिए गए हैं.
3 महीने के बाद फिर होगी समीक्षा
बता दें कि डीएम की तरफ से सभी लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए 3 महीने का वक्त दिया गया है. जिसके बाद फिर से समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी.