बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kishanganj News: 1 लाख रुपए घूस लेते इंजीनियर गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने की कार्रवाई

बिहार के किशनगंज में निगरानी ने इंजीनियर को घूस लेते गिरफ्तार किया है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विभाग के खगड़ा स्थित गेस्ट हाउस पर 1 लाख 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 5:55 PM IST

किशनगंजःबिहार के किशनगंज में निगरानी विभाग की कार्रवाई हुई. इंजीनियर को घूस लेते गिरफ्तार (Engineer arrested taking bribe in Kishanganj) किया गया. किशनगंज के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार 1 लाख 10 हजार रुपए घूस ले रहे थे. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए निगरानी की टीम पटना लेकर चली गई है. निगरानी ने यह कार्रवाई बुधवार की दोपहर में की.

यह भी पढ़ेंःLakhisarai News: लखीसराय में घूस लेते थानेदार गिरफ्तार, निगरानी ने 40 हजार रुपए लेते पकड़ा

गेस्ट हाउस से रंगे हाथ धरायाःअभियंता अपने विभाग के खगड़ा स्थित गेस्ट हाउस पर संवेदक से कमीशन के रूप में घुस ले रहे थे. इस दौरान पटना से निगरानी डीएसपी विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की. निगरानी टीम के सदस्य ने बताया कि खगड़ा के संवेदक नरेश कुमार दास से दो काम के एवज में कमीशन देने पर भुगतान की बात कही जा रही थी. दो काम के कमीशन में 1.35 लाख रुपया मांगी जा रही थी. फिर 1.10 लाख रुपया में डील फाइनल हुई थी.

26 मई को हुई थी शिकायतः संवेदक ने इसकी शिकायत 26 मई को निगरानी में की थी. शिकायत के सत्यापन के बाद मौके पर पहुंची निगरानी टीम ने घूस का रुपया लेते अभियंता को दबोचा लिया. घुस लेते पकड़ा गए अभियंता भवन प्रमंडल किशनगंज में सहायक अभियंता पद पर पदस्थापित हैं, उसे भवन निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंता का प्रभार मिला हुआ था. जानकारी के अनुसार संवेदक को भवन निर्माण विभाग से सिविल कोर्ट परिसर में पेवर ब्लाक लगाने का काम 6.50 लाख का मिला था.

इंजनीनियर मांग रहा था कमीशनः इसके अलावा मोतिहारा में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय मरम्मत का 4.42 लाख का काम मिला था. दोनों काम के एवज में उससे कमिशन के रूप में घूस लिया जा रहा था. बिना घूस के उसे किए हुए काम का भुगतान नहीं किया जा रहा था. निगरानी ने शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की और इंनजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details