बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन

जिले में बढ़ते क्राइम को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान धानाध्यक्ष की जमकर क्लास लगाई गई. सर्किल इंस्पेक्टर ने अपराध पर नियत्रंण और जुर्माना वसूलने का निर्देश जारी किया.

crime meeting organized
बैठक का आयोजन

By

Published : Sep 5, 2020, 12:38 PM IST

किशनगंज: जिले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में अपराध की समीक्षा बैठक की गई. कोरोना महामारी के कारण लगभग 6 महीने बाद आयोजित क्राइम मीटिंग में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी काफी तल्ख दिखे. जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर थानाध्यक्षों की जमकर क्लास लगाई गई.

जुर्माना वसूलने का निर्देश
सर्किल इंस्पेक्टर ने कोरोना को लेकर जागरूक करने और मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया. बाइक चोरी की घटनाओं पर तत्काल विराम लगाने और सघन वाहन जांच अभियान नियमित रूप से करने को कहा. शराब बंदी को कड़ाई से लागू करने व अपराध नियंत्रण के लिए बनाए गए चेक पोस्ट और नाका पर पर्सन संघन करने व ट्रांजिट रूट को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराब माफियाओं को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्ती से जांच की जाए.

अपराधियों पर नजर बनाए रखने का निर्देश
विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकस रहने और सामाजिक तत्वों को चिन्हित कर करवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान एसपिओ ने जमानत पर रिहा होने वाले अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखने, अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन आदि जोड़ा गया. भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विवाद नहीं सुलझने ने की स्थिति में वरीय अधिकारी को वाद हस्तांतरित करें. बंगाल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई करें. वहीं इस बैछक में सर्कल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद, दुर्गा दास, टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार समेत सभी थाना के प्रभारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details