किशनगंज: वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे सफाई कर्मियों को उनके साहसिक प्रयास के लिए सम्मानित किया गया है. रेडक्रॉस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने 212 सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.
किशनगंज: कोरोना कमांडो सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
जगह-जगह से कोरोना कमांडोज पर हमले की खबरों के बीच कोरोना वीरों के सम्मान ने उनका साहस बढ़ाया है. ऐसे में सफाईकर्मियों में इस सम्मान से खुशी है.
सम्मान समारोह में विधान पार्षद सह रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ दिलिप कुमार जायसवाल और किशनगंज के एसपी कुमार आशीष भी मौजूद रहे. मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस लड़ाई मे जितना अहम किरदार डॉक्टरों का है. उतनी ही महत्ता सफाई कर्मचारियों की भी है. कोरोना मरीजों को आईसोलेट करने के लिए अस्पताल में बनाए गए वार्ड की सफाई व्यवस्था का जिम्मा हो या नगर की गलियों की साफ-सफाई. सभी में इनका योगदान रहा है.
डीएम आदित्य प्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जहां पूरे विश्व में भय का माहौल व्याप्त है. लोग संक्रमण के भय से अपने घरों में रहकर महफूज हैं. वहीं, सफाई कर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों को संक्रमण से बचाने और उनकी सहायता करने में डटे हैं.