किशनगंज: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बुधवार को 9 नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक रविवार को भी जिले में 24 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद सभी को एमजीएम अस्पताल मे बने आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसी के साथ जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 114 पहुंच गई है.
किशनगंज में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, कुल संख्या पहुंची 114
किशनगंज में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, बुधवार को जिले के अलग-अलग प्रखंड में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 9 प्रवासी मजदूरों में कोरोना की पुष्टि हुई.
लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
सिविल सर्जन ने कहा कि सूबे में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर जिले में नए मामले की पुष्टि हुई है. वहीं, बीते दिनों 21 मरीजों के स्वस्थ होने की खबर भी सामने आई थी. जिसके बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन के लिए कहा गया था. इससे पहले किशनगंज में 105 मरीज थे. जिसमें से सिर्फ रविवार को 24 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सभी मरीज प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं. जिनमें से एक रेलवे का कर्मचारी भी है.
एक्टिव केस की संख्या 93
बता दें कि ये सभी नए मरीज सभी अलग-अलग प्रखंड में बने क्वारंटीन सेंटर में रखे प्रवासी मजदूर हैं. क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों में लक्षण पाए जाने के बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भागलपुर भेजा गया था. जिसके बाद बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद तुरंत सभी मरीजों को एमजीएम में बने आईसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया. इन नये 9 मरीज में से 5 बहादुरगंज प्रखंड के 3 ठाकुरगंज प्रखंड और एक किशनगंज टाउन से हैं. नए मरीजों के मिलने बाद किशनगंज में ऐक्टिव केस की संख्या 93 हो गई है.