किशनगंज: नगर परिषद की बैठक में कई योजनाओं पर हुई चर्चा, सफाई कार्यों पर उठे सवाल
जिले में विकास योजना कार्यों को लेकर नगर परिषद की बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री विकास योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. इसके साथ ही पार्षदों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कार्यों से अवगत कराया.
किशनगंज:जिले में नगर परिषद की बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार और हीरा पासवान मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार में बैठक संपन्न की गई. वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री हर घर योजना सफाई, विद्युतीकरण, मुख्यमंत्री गली योजना और बिजली योजना पर चर्चा की गई.
वार्ड पार्षद ने लगाया आरोप
इस बैठक में पार्षदों ने शहर की वस्तु स्थिति से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया. इस दौरान वार्ड पार्षद देवेंन यादव ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने जिस एनजिओ से शहर में सफाई योजना चलाई जा रही है, वे संतोषजनक नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद के कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मिलीभगत से राशि के बिना कार्य के लिए उगाही की जा रही है.
सहयोग न करने का आरोप
पूर्व उपाध्यक्ष जमशेद आलम ने उनके कार्यकाल में लाए गए विद्युतीकरण योजना पूर्ण नहीं होने पर रोष जाहिर की. वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने जिले के सार्वजनिक क्षेत्र के योजना बस स्टैंड, स्टेशन सड़क, सब्जी बाजार, मुख्य बाजार , सार्वजनिक शौचालय जैसे मुद्दे पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का आग्रह किया. वहीं कई पार्षदों ने नगर परिषद के कर्मचारियों पर कार्य में उनका सहयोग न करने का आरोप लगाया है. वहीं इन सभी शिकायतों को सुनने के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी पार्षदों को भरोसा दिलाया है कि आगे से ऐसा नहीं होगा और क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. इस बैठक में मुख्य रूप से 25 वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधि मौजूद रहें. इसमे उपाध्यक्ष आंची देवी जैन, वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन, सुशांत गोप, मनोज गट्टाणी मनीष जलान और अन्य लोग उपस्थित रहें.