किशनगंजः शहर के हलीम चौक स्थित जिला लोजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व लोजपा जिलाध्यक्ष मो. कलिमुद्दीन ने किया. बैठक में आगामी 6 अप्रैल को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के किशनगंज आगमन को लेकर चर्चा की गई.
6 अप्रैल को चिराग पासवान की 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक
लोजपा जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 6 अप्रैल को बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के तहत किशनगंज आ रहे हैं.
हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल
लोजपा जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 6 अप्रैल को बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के तहत किशनगंज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. मो. कलिमुद्दीन ने बताया कि कार्यकम में पूरे जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे.
'जिले में पार्टी काफी मजबूत'
मो. कलिमुद्दीन ने बताया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की एतिहासिक जीत होगी. उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी काफी मजबूत है. विधानसभा चुनाव में पार्टी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगी.