बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AIMIM विधायक बोले- किशनगंज की जनता से किए वादों को पूरा करने की करूंगा कोशिश

कमरुल हौदा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमेशा से किशनगंज और सीमांचल को नजरअंदाज करती आई है, यहां पर सिर्फ वो लोग वोट की राजनीति करते हैं.

एआईएमआईएम के विधायक कमरूल होदा
एआईएमआईएम के विधायक कमरूल होदा

By

Published : Dec 5, 2019, 5:50 PM IST

किशनगंज: जिले के एआईएमआईएम के विधायक कमरूल हौदाने चुनाव जीतने के बाद पहली बार ईटीवी भारत के माध्यम से किशनगंज की जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि जिस भरोसे पर यहां की जनता ने मुझे और मेरे पार्टी को मतदान दिया है. उनके भरोसे पर मैं खड़ा उतरूंगा और अपनी तरफ से किये गए सभी वादों को पूरा करूंगा.

'जनता को होती है परेशानी'
विधायक कमरूल हौदाने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में काम करना है. इसके लिए मैंने सदन में पोठिया प्रखंड में एक नया डिग्री कॉलेज खोलने की मांग भी की है. वहीं, उन्होंने कहा कि यहां की सड़कें और पुलिया के बहुत ही बुरे हाल हैं. जिसकी वजह से यहांं की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते एआईएमआईएम के विधायक कमरूल होदा

'शिक्षक के बिना कैसे दी जाएगी शिक्षा'
कमरुल हौदा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमेशा से किशनगंज और सीमांचल को नजरअंदाज करती आई है, यहां पर सिर्फ वो लोग वोट की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में शिक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. जगह-जगह पर सिर्फ विद्यालय के भवन तो बनाए जा रहे हैं, लेकिन इन विद्यालयों में शिक्षक नहीं होते और शिक्षक के बिना शिक्षा कैसे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details