खगड़िया: जम्मू श्रीनगर हाईवे पर आत्मघाती हमले में हुए 42 शहीद सीआरपीएफ के जवानों के याद में स्कूली बच्चों ने शोक जताया है. इस दौरान बच्चों ने दो मिनट का मौन रख शहिद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
आतंकी हमले पर स्कूली बच्चों ने जताया शोक, 2 मिनट का रखा गया मौन
जम्मू-कश्मीर में हुए अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद होने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. पूरे देश में एक बार फिर आतंक को लेकर गुस्सा और आक्रोश है. शहीदों की याद में बिहार के खगड़िया जिले के सेंट पॉल सेकेंडरी स्कूल गोगरी के बच्चों ने भी स्कूल में दो मिनट का मौन रखा.
बता दें कि कल जम्मू श्रीनगर हाईवे पर आतंकवादियों के द्वारा सीआरपीएफ के गाड़ी पर आत्मघाती हमला कर दिया गया. हादसे में 42 जवानों के शहीद होने की खबर है और 40 से ज्यादा घायल हुए हैं. इस घटना ने देश वासियों को हिला कर रख दिया है.