खगड़िया: जिले में बाढ़ को लेकर पहले ही हर तरफ तैयारियां शुरू हो गई है. इसको लेकर खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नम्बर-1 में स्थित स्विस गेट को मरम्मत कराया जा रहा है. शुक्रवार को नगर सभापति सीता कुमारी ने वार्ड नंबर-1 स्थित स्विस गेट का निरक्षण किया. नगर सुरक्षा बांध में बने दो स्विस गेट में गड़बड़ी हुई थी. जिसकी वजह से पिछले साल बाढ़ का पानी शहर में प्रवेश कर गया था.
खगड़िया: नगर सभापति की पहल पर स्विस गेट की मरम्मत शुरू, मौके पर जाकर कार्य का ले रही जायजा
बिहार में पिछले साल हुई बाढ़ की वजह से काफी जान माल का नुकसान हुआ था. जिसको लेकर अभी से ही प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है.
स्विस गेट की हो रही मरम्मत
बता दें कि नगर सुरक्षा के लिए जो बांध है उसके ठीक बगल में बूढ़ी गंडक नदी है. पिछले बार स्विस गेट से पानी अंदर घुस गया था. जिसकी वजह से शहर के कई वार्ड पूरी तरह जलमग्न हो गए थे. लेकिन इस साल नगर सभापति सीता देवी के पहल पर बाढ़ से पहले स्विस गेट का मरम्मत कराया जा रहा है ताकि इस बार बाढ़ का पानी शहरी क्षेत्र में प्रवेश ना कर सके.
नगर सभापति कर रही निगरानी
जानकारी के मुताबिक नगर सभापति सीता देवी की ओर से सरकार को पत्र लिख कर इसको ठीक करने की मांग की गई थी. जिसके बाद यहां काम चालू कराया गया है. नगर सभपति मौके पर मौजूद रहकर खुद इसकी निगरानी कर रही है. सीता देवी ने कहा कि इस स्विस गेट की मरम्मत होने जाने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी.