बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में ट्रिपल मर्डर की घटनाः महिलाओं की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर बिफरे पप्पू यादव

पप्पू यादव ने पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि घटना हुई ये गलत है. लेकिन इसमें दोनों पक्ष की महिलाओं की क्या गलती थी, जो उन्हें जेल में डाल दिया गया.

Khagaria
पप्पू यादव

By

Published : Feb 14, 2020, 2:58 PM IST

खगड़ियाः बीते दिनों हुई ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव शुक्रवार को पूर्वी ठाठा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशासन की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं को जेल में डालना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी हाल में महिलाओं को जेल में नहीं रहने देंगे.

खगड़िया में पप्पू यादव व अन्य

पुलिस को आड़े हाथ लिया
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव शुक्रवार को पूर्वी ठाठा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने उन परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी, जिन परिवारों के सदस्यों की हत्या हुई है. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने पुलिस को आड़े हाथ लिया. पप्पू यादव ने कहा कि घटना हुई ये गलत है. लेकिन इसमें दोनों पक्ष की महिलाओं की क्या गलती थी.

'डीजीपी से मिलकर करेंगे बात'
जाप सुप्रीमो ने कहा कि महिलाओं को पुलिस ने सिर्फ अपना कोरम पूरा करने के लिए गिरफ्तार किया है. महिलाओं को जेल से छुड़ाने के लिए हम डीजीपी से मिलकर बात करेंगे और जितनी जल्द हो सके महिलाओं को जेल से निकलवाएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःजमानत के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव को भेजा नोटिस

क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते दिनों जिले में वर्सचव की लड़ाई में दो पूर्व मुखिया की और एक मुखिया के समर्थक की हत्या हुई थी. जिसमें महिला सहित 31 लोगों को पुलिस ने गिफ्तार किया है. गिफ्तार हुए लोगों में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो मृतक की रिश्तेदार थीं. जो हत्या की घटना सुनकर यहां आई थीं. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details