बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली के अवसर पर ALTF टीम का गठन, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त

आगामी होली पर्व के मद्देनजर शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए खगड़िया जिला पुलिस ने एन्टी लिक्विड टास्क फोर्स (एएलटीएफ) टीम का गठन किया है. एएलटीएफ टीम ने मुफ्फसिल थाना इलाके के भदास गांव में मंगलवार को छापेमारी की. जहां से 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ है. जिसमे कुल 400 लीटर विदेशी शराब पाया गया है.

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त

By

Published : Feb 25, 2020, 8:40 PM IST

खगड़िया: बिहार में पूर्ण रुप से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बाजदूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. शराब तस्कर कानून की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से भी शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने 35 कार्टन शराब जब्त किया है. बता दें कि यह कार्रवाई होली के लिए गठित एएलटीएफ की टीम ने की है.

35 कार्टन विदेशी शराब बरामद
आगामी होली पर्व के मद्देनजर शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए खगड़िया जिला पुलिस ने एन्टी लिक्विड टास्क फोर्स (एएलटीएफ) टीम का गठन किया है. वहीं, जिले में मंगलवार को टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एएलटीएफ टीम ने मुफ्फसिल थाना इलाके के भदास गांव में मंगलवार को छापेमारी की. जहां से 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ है. जिसमे कुल 400 लीटर विदेशी शराब पाया गया है.

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त

तहखाने और भूसे के ढेर में छिपाकर रखी थी शराब
पुलिस के मुताबिक भदास गांव में तीनों लोगो के घर में छापेमारी की गई. इसी दौरान शराब बरामद हुआ है. तीनों मकान मालिकों ने अपने-अपने घर के तहखाने और भूसे के ढेर में शराब छिपाकर तस्करी का काम किया करते थे. पुलिस के अनुसार तीनों शराब तस्कर की पहचान हो गई है. जल्द ही तीनों तस्कर सलाखों के पीछे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details