बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः होमगार्ड जवान की बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाये 90 हजार रुपये

खगड़िया जिले में छिनतई और चोरी की वारदात बढ़ गयी है. बदमाशों ने छिनतई और डिक्की से पैसे उड़ाने की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

बाइक की डिक्की
बाइक की डिक्की

By

Published : Oct 14, 2022, 5:16 PM IST

खगड़िया: जिले में छिनतई और चोरी की वारदात बढ़ गयी है. बदमाशों ने छिनतई और डिक्की से पैसे उड़ाने की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. भदास के एक व्यक्ति से एक लाख 45 हजार की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया, वहीं एक होमगार्ड जवान की बाइक से 90 हजार रुपये उड़ा लिए. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बच्चे की बेरहमी से पिटाई

बैंक से कर रहे थे पीछाः पहली घटना नगर थाना इलाके के एसडीओ रोड में घटी. भदास के मनोज कुमार के साथ तीन बदमाशों ने 1लाख 45 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इस बाबत पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक से एक लाख 45 हजार की निकासी कर जैसे ही एसडीओ रोड पहुंचा, बैंक के अंदर से पीछा कर रहे बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और सारे रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़ित मनोज कुमार उसके बाद नगर थाना पहुंचा, जहां उसने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

"सेंट्रल बैंक से एक लाख 45 हजार की निकासी कर जैसे ही एसडीओ रोड पहुंचा, तभी तीन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और सारे रुपए ले लिये. बदमाश बैंक से ही पीछा कर रहे थे"- मनोज कुमार, पीड़ित

इसे भी पढ़ेंः गया में पेट्रोलपंप पर लूटपाट, नोजलमैन से की बदमाशों ने मारपीट, CCTV में कैद वारदात


डिक्की तोड़कर उड़ाये पैसेः दूसरी घटना नगर थाना इलाके के JNKT स्कूल के सामने की है. जहां एसबीआई की मुख्य शाखा से पैसा निकाल कर बाजार की ओर जा रहे परबत्ता के एक होमगार्ड जवान की बाइक की डिक्की से बदमाशों ने 90 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बाबत पीड़ित होमगार्ड जवान गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि स्कूल के पास किसी काम से वो रुके थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनकी डिक्की का ताला तोड़कर 90 हजार रुपये निकाल लिये.

"एसबीआई की मुख्य शाखा से पैसा निकाल कर बाजार की ओर जा रहे थे. स्कूल के पास रुके थे. इस बीच चोरों ने डिक्की का ताला तोड़कर सारे रुपये निकाल लिये"- गजेंद्र प्रसाद सिंह, होमगार्ड जवान


ABOUT THE AUTHOR

...view details