खगड़िया: जिले में बाढ़ के चलते गंडक नदी का पानी बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते लोगों के घर में पानी घुस गया है और लोग रहने के लिए दूसरा ठिकाना खोज रहे हैं. लेकिन प्रशासन सिर्फ कार्यालयों में बैठ कर ही बाढ़ से बचाने का काम कर रही है.
खगड़िया: गांव में लगातार बढ़ रहा बाढ़ का पानी, प्रशासन सुस्त
जिला प्रसाशन ने एक सरकारी चिट्ठी निकाली है. जिसमें उन्होंने बताया है कि खगड़िया में अभी वैसे हालात नहीं हैं कि बाढ़ पीड़ितों को सरकारी मदद दी जाए.
स्थानीय लोगों में दहशत
बता दें कि खगड़िया जिला 7 नदियों से घिरा हुआ है. जिसके चलते हल्की सी बारिश के बाद भी नदियां उफान पर आ जाती हैं. ऐसी ही स्थिति बलुआही मोहल्ले में बनी हुई है. क्योंकि इस गांव के पास से ही गंडक नदी बहती है. जिसके चलते स्थानीय लोग दहशत में है.
'जिला प्रशासन नहीं कर रहा मदद'
बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि गांव में लगातार बाढ़ का पानी बढ़ रहा है और लोगों के घर में पानी भी घुसता जा रहा है. जिसके चलते लोग घर से जरूरी सामान लेकर किसी ऊंचे जगह पर जा रहे है. जहां बाढ़ का पानी ना आ सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रसाशन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिल रही है. जबकि तीन दिनों से भूंजा और चूड़ा खाकर हम गुजारा कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने एक सरकारी चिट्ठी निकाली है. जिसमें उन्होंने बताया है कि खगड़िया में अभी वैसे हालात नहीं हैं कि बाढ़ पीड़ितों को सरकारी मदद दी जाए.