बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में गंगा ने धारण किया विकराल रूप, सैकड़ों परिवार बेघर

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से गोगरी प्रंखड के कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. इससे वहां के स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

खगड़िया

By

Published : Sep 20, 2019, 4:58 PM IST

खगड़िया:नेपाल के तराई में लगातार हो रही बारिश से बिहार की कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिले में लगातार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से गोगरी प्रंखड के कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. इसके कारण वहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पानी के तेजी से फैलने से अब तक सैकड़ों एकड़ की फसल डूब कर बर्बाद हो चुकी है.

प्रशासन पर मदद नहीं करने का आरोप
गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से गोगरी प्रखंड के बोरना पंचायत के वार्ड नंबर 8, 9, 10 में बाढ़ का पानी घुस गया है. यहां पिछली बार बाढ़ आने के कारण रिंग बांध टूट गया था. जिससे होकर बाढ़ का पानी निचले इलाकों में काफी तेज गति से फैल रहा है. बाढ़ का पानी फैलने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार तक कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है.

बाढ़ का कहर जारी,लोग हुए बेघर

हर संभव मदद करने का दिया भरोसा
डीएम अनिरुद्ध कुमार का कहना है कि तीन से चार दिन और गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है. जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि गोगरी में बांध टूटने से कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश दिया गया है. बाढ़ पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details