खगड़िया: सीएम नीतीश ने एनडीए प्रत्याशी महबूब अली कैसर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश आरजेडी और विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने विरोधियों पर आरक्षण के मुद्दे पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.
'आरक्षण खत्म कर सके इतनी हिम्मत किसी में भी नहीं'
जिले के गोगरी स्थित भगवान हाई स्कूल मैदान में सीएम ने जनता से अपने 13 साल के काम के बदले मजदूरी के रूप में एक एक वोट एनडीए उम्मीदवार महबूब अली कैसर को देने की अपील की. सीएम ने इस दौरान कहा कि संविधान में पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का जो प्रावधान है उसे खत्म कर सके इतनी हिम्मत किसी में भी नहीं है. उस दायरे में रहकर ही सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया गया है.
चुनावी सभा में सीएम नीतीश संविधान नहीं जानने वाले लोग ही उसे बचाने की बात करते है-CM
आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें संविधान का क ख तक नही आता वो ही उसे बचाने की बात करते है. सीएम ने लालू यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू जब खुद जेल गये तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. दूसरी किसी भी महिला के विकास के लिए कोई काम नही किया. हमारी सरकार ने महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी आरक्षण दिया गया.
थम गया है प्रचार का शोर
बता दें कि खगड़िया लोकसभा चुनाव के प्रचार का रविवार आखरी दिन था. आज से ही प्रचार का शोर थम गया है. सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है. देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना नेता चुनती है.