खगड़ियाः सदर अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज अस्पताल आते हैं, लेकिन हड़ताल की वजह से बिना इलाज के लौट जाते है.
मरीजों को लौटना पड़ रहा खाली हाथ
ऐसे में एक मामला बच्चे के शव के पोस्टमार्टम से जुड़ा हुआ आया. बच्चे के पिता कह रहे हैं कि गुरुवार रात 8 बजे से अस्पताल परिसर में मौजूद हैं, लेकिन हड़ताल की वजह से बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा है और अब तो बच्चे के शव से दुर्गंध भी आने लगी है.
हड़ताल पर गए डॉक्टर और कर्मचारी
बताया जाता है कि इससे पहले एक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम नहीं होने पर परिजन आक्रोशित हो गए थे और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दिया. इसी के विरोध में डॉक्टर और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. इससे अस्पताल की सारी सेवाएं बाधित हो गई हैं.
अस्पताल में हड़ताल के कारण नहीं हुआ बच्चे का पोस्टमार्टम डॉक्टर कर रहे अपनी सुरक्षा की मांग
डॉक्टर को मारने और तोड़फोड़ करने के जुर्म में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उन पर केस भी दर्ज किया गया है. सिविल सर्जन दिनेश कुमार निर्मल का कहना है कि आये दिन अस्तपाल में डॉक्टरों के साथ यहां के लोग मरपीट करते रहते हैं, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने इस बार हड़ताल कर सुरक्षा की मांग की है.