खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना इलाके में करंट लगने से एक बच्चे की मौत (Child Dies Due To Electrocution In Khagaria) हो गई. बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और घंटों हंगामा किया. मृतक बच्चे की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के संतोष गांव के सात वर्षीय गोलू कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें- पूर्णिया के एक फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, दो घायल
खगड़िया में करंट लगने से बच्चे की मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली के पोल में स्पर्श होने से बच्चे की मौत हो गई.मौत के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक बच्चा बार्ड नंबर 9 के पिंटू सादा का पुत्र गोलू कुमार है. मौत के बाद स्थानीय लोगो ने मुआवजा की मांग को लेकर अलौली खगड़िया पथ को जाम कर दिया था.
"बच्चा खेल रहा था. खेलने के दौरान उसने बिजली के पोल को छू लिया. पोल में करंट था जिससे बच्चे की मौत हो गई."-स्थानीय
मुआवजे की मांग:अलौली के अंचलाधिकारी के मुआवजे के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. अलौली थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चा खेल रहा था और खेलते समय उसने बिजली के पोल को पकड़ लिया था. पोल में पहले से करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसके संपर्क में आने से बच्चे की मौत हो गई.