खगड़िया: गुरुवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल खगड़िया पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू साथ हैं. एनडीए पूरी तरह से संगठित है. तेजस्वी और नीतीश कुमार की एकांत मुलाकात पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई परेशानी नहीं है.
दरअसल, बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बंद कमरे में बैठक की. इसके बाद बिहार के सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई. इन पर चर्चाओं पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विराम लगाया है.