कटिहारः जिले के विभिन्न प्रखंडों में आई बाढ़ में डूबने से मौत का सिलसिला जारी है.जिले में अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो शवों की पहचान हो गई है जबकि एक की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
सहजा गांव में बच्चे की मौत
पहली घटना मनसाही थाना क्षेत्र के सहजा गांव की है. यहां 7 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चा नदी में नहाने गया था. नहाते समय वह अचानक बीच पानी में चला गया. इसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.
मघेली पंचायत में वृद्ध महिला की मौत
दूसरी घटना फलका थाना क्षेत्र के मघेली पंचायत के गया रहिका मुसहरी टोला का है. यहां एक वृद्ध महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला शौच के लिए नदी किनारे गई थी. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे गड्ढे में चली गई. इससे उसकी मौत हो गई.
कोढ़ा थाना क्षेत्र में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
तीसरी घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. यहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव नदी से बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर कोढा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई है. फिलहाल सभी शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान नहीं होने के कारण उसके शव को सदर अस्पताल स्थित शव गृह में रखा गया है.