बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 की मौत

रोज की तरह मोहम्मद अंसुर समीप के खेतों से देर शाम चारा खाने गए पशु को घर वापस लाने गए थे. इस दौरान खेत में ग्यारह हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिरा था. जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही अंसुर की मौत हो गई. इस घटना के बाद कोहराम मच गया.

3 की मौत

By

Published : Jun 4, 2019, 7:52 AM IST

Updated : Jun 4, 2019, 8:01 AM IST

कटिहार : जिले में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी. घटना जिले के बलरामपुर थाना के फतेहपुर पंचायत के बैजपुरा गांव की है.

बताया जाता है कि रोज की तरह मोहम्मद अंसुर समीप के खेतों से देर शाम चारा खाने गए पशु को घर वापस लाने गए थे. इस दौरान खेत में ग्यारह हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिरा था. जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही अंसुर की मौत हो गई. इस घटना के बाद कोहराम मच गया.

मृतकों के शव

बिजली विभाग की लापरवाही

आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीण बिजली विभाग को पॉवर डिस्कनेक्ट करने के लिये फोन करने लगे. जब तक बिजली विभाग जागता तब तक एक-एक कर तीन मौतें हो गई. जिसमें मोहम्मद अंशुल के अलावा मोहम्मद हबीबुर और मोहम्मद अजीजुर शामिल हैं. लोग बिजली विभाग के लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

कार्रवाई करने की मांग

मौके पर बारसोई एसडीएम पवन कुमार और पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर लोगों को शांत किया. मृतक की बीवी ताहिरा ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और एक्सक्यूटिव के खिलाफ थाने में जानबूझकर बिजली डिस्कनेक्ट करने में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की. एफआईआर करने की तहरीर दर्ज करायी है.

Last Updated : Jun 4, 2019, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details