कटिहार: अदालत में पेशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों को धत्ता बताते हुए एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया. आरोपी पॉस्को एक्ट के तहत बीते आठ महीने से जेल में बन्द था. पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की तफशीश शुरू कर दी है. लेकिन फरार आरोपी का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
कटिहार: अदालत में पेशी के दौरान आरोपी चकमा देकर फरार, हाथ मलते रह गए सुरक्षाकर्मी
कटिहार सदर एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. प्रथम दृष्ट्या सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आ रही है.
दरअसल, पूरी घटना कटिहार व्यवहार न्यायालय की है, जहां सुरक्षा को धत्ता बताते हुए दिनदहाड़े विचाराधीन कैदी छोटे लाल पासवान फरार हो गया. बताया जाता है कि आरोपी जिले के कोढ़ा थाना में आठ माह पूर्व जेल भेजा गया था और दुष्कर्म का आरोपी था. उसपर पॉस्को एक्ट के तहत मामले की सुनवाई चल रही थी. कटिहार व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि विचाराधीन कैदी के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पॉस्को कोर्ट में सुनवाई होनी थी और उसे अदालत में पेश किया जाना था. इसी दौरान आरोपी सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर भाग गया.
धरपकड़के लिए की जा रही है छापेमारी
कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आ रही है. एसडीपीओ ने कहा कि फरार विचाराधीन कैदी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसपर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.