बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जिले से 3344 अभ्यर्थी STET परीक्षा में हुए शामिल

सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया जिले में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई थी. ताकि कोई भी परेशानी ना आए और परीक्षा में विध्न न डालें. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.

Teacher eligibility test in bihar
पूरे राज्य में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

By

Published : Jan 28, 2020, 10:05 PM IST

कटिहार:पूरे राज्य में मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई. जिले में भी आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. जिले में कुल 3 हजार 344 अभ्यर्थियों इस परीक्षा में शामिल हुए. जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बलों की नियुक्ति की गई थी. वहीं 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई थी.


दो पारी में आयोजित की गई परीक्षा
दो पारियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, महेश्वरी एकेडमी उच्च विद्यालय, गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज तथा हरी शंकर नायक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिर्चाईबारी कटिहार शामिल थे. परीक्षार्थी तान्या राज ने बताया कि परीक्षा को लेकर सिक्योरिटी पूरी तरह से टाइट थी. कोई भी परीक्षार्थी को हिलने का मौका नहीं दिया जा रहा. साथ ही सभी परीक्षार्थियों को चप्पल में ही अंदर जाने की इजाजत थी.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:CAA के समर्थन में महिलाओं ने किया हवन, कहा- कानून का विरोध पूरी तरह से गलत

'परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144'
सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया जिले में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई थी. ताकि कोई भी परेशानी ना आए और परीक्षा में विघ्न न डालें. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बता दें बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कुछ महीने पहले अभ्यर्थियों से शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन मांगा था. जिसके बाद मंगलवार को पूरे बिहार में परीक्षा आयोजित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details