बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: 180 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सदर एसडीपीओ अनील कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में शराब खपाने की योजना थी. बता दें कि रविवार को भी पुलिस ने 257 लीटर शराब बरामद की थी.

कटिहार

By

Published : Sep 25, 2019, 3:13 PM IST

कटिहारः शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में कटिहार पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है. रविवार को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार शराब तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को फिर शराब की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में 180 लीटर शराब और एक गाड़ी जब्त की गई है.

बीते रविवार को भी बरामद हुई 257 लीटर शराब
सदर एसडीपीओ अनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम जितेंद्र पौद्दार है. उसने जितेंद्र यादव के भगिना का नाम लिया है. बीते रविवार 257 लीटर शराब पकड़ी गई थी.

इसी गाड़ी से बरामद की गई है 180 लीटर शराब

पुलिस का स्टीकर लगाकर शराब तस्करी
रविवार को बरामद खेप में भी जितेंद्र यादव का नाम आया था. तस्कर जितेंद्र यादव की ही स्कॉर्पियो से शराब की तस्करी करता था. उसने पुलिस को चकमा देने के लिए स्कॉर्पियो पर पुलिस का स्टीकर लगा रखा था.

सदर एसडीपीओ का बयान

फिर आया जितेंद्र यादव का नाम
एसडीपीओ ने कहा कि इस खेप में पकड़ी गई गाड़ी भी जितेंद्र यादव की ही है. जितेंद्र यादव बहुत दिनों से शराब का अवैध कारोबार कर रहा है. इसका नेटवर्क बहुत बड़ा है. इस धंधे से उसने अकूत संपत्ति अर्जित कर रखी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है. जरूरत पड़ने पर उसकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में शराब खपाने की योजना थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details