कटिहारःबिहार के कटिहार में चर्चित वैजंत्रीहत्याकांडके मुख्य आरोपी भोला को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हरिश्चन्द्रपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है, जिसके बाद आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ेंःTriple Murder in Katihar : 'यह औलाद मेरी नहीं हैं'.. हैवान शौहर ने बेरहमी से पत्नी और दो बच्चों का गला रेता, गिरफ्तार
वैजंत्री हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासाःदरअसल, पूरा मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला की हत्या मामले की जांच में पुलिस काफी दिनों से जुटी थी. घटना को अंजाम देने का कारण पैसे का लेन-देन बताया गया था. लेकिन जब पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो पता चला कि कत्ल के इस वारदात का कारण पैसे के लेन-देन नहीं बल्कि मोबाइल का रॉन्ग नंबर है.
मोबाइल के रॉन्ग नंबर से हुआ था प्यारः बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के हरिश्चंद्रपुर इलाके के रहने वाले भोला के मोबाइल फोन पर एक दिन किसी का रोंग कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही दूसरी ओर से किसी महिला ने हैलो कहा. फिर यह बातचीत का सिलसिला धीरे धीरे बढ़ता चला गया और बातचीत का यह दौर कब प्यार में बदल गया, किसी को पता भी नहीं चला और पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर इलाके के रहने वाली वैजंत्री अपना घर द्वार सब कुछ छोड़कर भोला से मिलने हरिश्चंद्रपुर पहुंच गई.