बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जलजमाव की समस्या से लोग परेशान, पूरे साल सड़क पर जमा रहता है नाले का पानी

कटिहार में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. यह सड़क कटिहार-मनिहारी मार्ग भी है, जो कटिहार से मनिहारी और अमदाबाद प्रखण्ड को जोड़ती है.

katihar
katihar

By

Published : Apr 18, 2020, 6:54 PM IST

कटिहार: जिले के तिनगछिया इलाके में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. नाले के पानी की वजह से सालों भर यहां जलजमाव रहता है. यदि बारिश हो गई तो लोगों की परेशानी दोगुनी हो जाती है. जलजमाव की वजह से लोग इसे पैदल पार नहीं कर सकते. क्योंकि यह पानी उनके कमर तक पहुंच जाता है. यदि किसी वाहन की मदद से पार करते हैं तो कपड़े गीले और गन्दे होने का डर रहता है.

सड़क पर जमा गंदा पानी

जलजमाव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
स्थानीय निवासी अनुपम कुमार पोद्दार ने बताया कि जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सड़क नीची होने के कारण यहां गड्ढा हो गया है और बगल के नाले का पानी रिसकर इस गड्ढेनुमा सड़क पर आकर जम जाता है. जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है. वहीं स्थानीय निवासी अरुण कुमार झा ने बताया कि लॉक डाउन में किसे बोलें और किसे अपना दुखड़ा सुनायें. सब कुछ बंद है और नगर निगम तो सुनता ही नहीं है.

देखें ये रिपोर्ट

लोगों का जीना दूभर
जलजमाव वाला यह इलाका कटिहार नगर निगम के शान्तिटोला फसिया वार्ड संख्या 44 में पड़ता है. लेकिन यह सड़क कटिहार-मनिहारी मार्ग भी है, जो कटिहार से मनिहारी और अमदाबाद प्रखण्ड को जोड़ती है. रोजाना इस रास्ते से होकर हजारों लोग आते-जाते हैं. लेकिन प्रशासन की लापरवाही से लोगों का जीना दूभर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details