कटिहारः एक कहावत है चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात. कुछ ऐसा ही हाल हुआ कटिहार और पूर्णिया जिले की सीमा पर स्थित रौतारा चमरू पोखर का. पिछले साल जनवरी में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण 1 साल के अंदर ही सीएम की इस योजना ने दम तोड़ दिया.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल जल जीवन हरियाली के तहत पिछले साल पोखर का सौंदर्यीकरण हुआ था. इसका उद्घाटन भी सीएम के हाथों हुआ था. पूरे जिले वासियों के लिए खुशी की बात थी कि जिले में भ्रमण के लिए एक रमणीक स्थल विकसित हो गया और इसके अंदर बच्चों के खेलने कूदने के लिए पार्क बनाया गया. इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया था.
उद्घाटन के बाद बदहाल हुआ पोखर
माना जा रहा था कि यह तलाब जल जीवन हरियाली के लिए आईकॉन होगा. लेकिन 1 साल के अंदर चमरू पोखर की स्थिति बदहाल हो गई और यहां स्थिति 11 उप पोखर भी सूखने लगा है. पार्क में लगे फूल के पौधे सूख चुके हैं. रोशनी के लिए पोखर के मेढ़ पर लगाई गई सात सोलर लाइट की बैटरी मुख्यमंत्री के जाने के बाद खोल दी गयी. अंधेरे की वजह से सोलर लाइट का प्लेट भी चोरी हो गया है.
उद्घाटन के बाद फिर कभी किसी ने इस ओर पलट कर देखने की जरूरत नहीं समझी और आज यह पोखर अपने 1 साल पूर्व के स्थिति में आ चुका है. 14 सौ रुपए प्रतिमाह की वेतन पर चमरू पोखर और उसके मेढ़ पर लगे करीब डेढ़ हजार पेड़ पौधों की रखवाली करने वाले शेख शौराबी भी इसकी स्थिति देखकर मायूस हैं.
'पोखर के मेढ़ पर लगे कई चापाकल, सोलर लाइट की बैटरी मुख्यमंत्री के जाने के बाद ही खोल दी गई. अंधरे के कारण कई चीजें चोरी कर ली गई हैं'- शेख शौराबी, केयर टेकर