कटिहार:जदयू सांसददुलाल चन्द्र गोस्वामी (MP Dulal Chandra Goswami) ने कटिहार के दिवंगत मेयर शिवराज पासवान (Mayor Shivraj Paswan) शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना की मॉनिटरिंग कर रही है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा.
इसे भी पढ़ें:दिवंगत मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मिले एमपी प्रिंस राज, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की
कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या (Mayor Shivraj Paswan Murdered Case) के बाद से ही उनके आवास पर राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा लग रहा है. सभी लोग शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं. बता दें कि बीते मंगलवार को लोजपा नेता और समस्तीपुर के सांसद (MP Prince Raj) प्रिंस राज भी शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:मेयर शिवराज हत्याकांड: चिराग ने कही ये बड़ी बात...तो इसलिए अपराधी हैं बिहार में बेलगाम
'जहां तक मेरी जानकारी है, दिवंगत मेयर शिवराज पासवान की कोई राजनीतिक दुश्मनी नहीं थी. वह सबके प्रिय थे. जिसने भी यह जघन्य अपराध किया हैं, वह काफी निंदनीय है. स्थानीय प्रशासन अपराधियों की धड़पकड़ में जुटा हुआ है. कई नामजद आरोपी समेत अन्य आरोपी पकड़े गये हैं. इसके अलावा सरकार के स्तर से भी घटना की मॉनिटरिंग की जा रही हैं. किसी भी सूरत में गुनाहगारों को बख्शा नहीं जायेगा.'-दुलाल चन्द्र गोस्वामी, जदयू सांसद
गौरतलब है कि कटिहार मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड मामले में अब तक स्थानीय प्रशासन ने कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी किया है. जिसमें पांच नामजद आरोपी हैं जबकि चार अप्राथमिकी आरोपी है. गिरफ्तार किए गए दो आरोपी रिश्ते में मां-बेटी बताई जा रही है. इसमें एक नामजद आरोपी तारे पासवान को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है.