कटिहार:बिहार सरकार सूबे में बाल विवाह रोकने के लिए तमाम दावों के साथ ही ढ़ेरों मुहिम भी चला रही है. वहीं, पंचायती राज के जन प्रतिनिधि सरकार के मुहीम को खुलेआम पलीदे लगा रहे हैं. ताजा मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के कालीगंज गांव का है. जहां ग्राम पंचायत ने एक नाबालिग प्रेमी जोड़े का शादी करा दिया है. शादी का वायरल वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
कटिहार: पंचायत के फरमान पर नाबालिग प्रेमी जोड़ों की शादी, वीडियो वायरल
प्रेम-प्रसंग में घर से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े को पंचायत के मुखिया और सरपंच ने पंचायत लगाकर सैकड़ों लोगों के बीच जबरन शादी करा दी. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. नाबालिग प्रेमी युगलों में भाई-बहन का रिश्ता भी है. पंचायत के फरमान पर दोनों का मंदिर में शादी करा दी गई.
शादी का वीडियो हुआ वायरल
प्रेम-प्रसंग में घर से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े को पंचायत के मुखिया और सरपंच ने पंचायत लगाकर सैकड़ों लोगों के बीच जबरन शादी करा दी. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. नाबालिग प्रेमी युगलों में भाई-बहन का रिश्ता भी है. पंचायत के फरमान पर दोनों का मंदिर में शादी करा दी गई. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद टूटी और वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.
'दोषियों पर की जाएगी विधिसम्मत कार्रवाई'
पंचायत लगाकर नाबालिग प्रेमी युगलों की शादी कराने के वायरल वीडियो पर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरि मोहन शुक्ला ने कहा कि वीडियो के माध्यम से जानकारी हमें भी मिली है. घटना का सत्यापन किया जा रहा है. मामले में हसनगंज थाना को निर्देश भी दिया गया है. जांच पूरा हो जाने पर साक्ष्य के आधार पर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.