कटिहारः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन अभी से सियासी गर्माहट तेज हो गई है. पार्टियां सीटों पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने में जुट गई हैं. जिससे गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के समय अधिक से अधिक भागीदारी हो पाए. इसी कड़ी में कटिहार में लोक जनशक्ति पार्टी ने पांच विधानसभा सीटों पर अपना दावा किया है.
'पार्टी का संगठन मजबूत'
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार संगठन सदस्यता प्रभारी डॉ हर्षबर्धन सिंह एकदिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे. लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी कटिहार में पांच विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी कर रही है. उन्होंने बताया कि जिले के मनिहारी (सुरक्षित), बरारी, कदवा, कोढ़ा और बलरामपुर विधानसभा सीट पर अपना दावा पेश करेंगे. डॉ हर्षबर्धन सिंह ने कहा कि उक्त सीटों पर पार्टी संगठन काफी मजबूत है.