कटिहार: बिहार की बेटी ने पूरे देश में नाम रोशन किया है. सीमांचल के छोटे से शहर कटिहार की रहने वाली ज्योति झा आज सीरियल में जलवे बिखेर रही हैं. टीवी सीरियलों के टाइटल सॉन्ग सहित पटकथा लिख पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. ज्योति के द्वारा लिखे गए लिरिक्स पर सुपरस्टार सिंगर सुखविंदर सिंह ने भी गाने गाए हैं.
कटिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कदवा की रहने वाली ज्योति आज टीवी सीरियल में नाम और शोहरत कमा रही है. ज्योति को पहली सफलता 2018 में मिली थी. सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल विघ्नहर्ता गणेश से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी. ज्योति ने कई धारावाहिकों के टाइटल सॉन्ग को भी अपनी आवाज दी है.
कटिहार की बेटी ने किया नाम रोशन बचपन से लिखने का था शौक
इसके बाद उन्होंने जय हनुमान और कलर्स पर आने वाले सीरियल झांसी की रानी का भी टाइटल सॉन्ग लिखा. ज्योति बताती हैं कि वह उन्हें बचपन से ही भजन, कहानी और कविताएं लिखने का शौक है. इंटर तक की पढ़ाई उन्होंने जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय से की. उसके बाद स्नातक के पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गईं.
मुंबई में की करियर की शुरूआत
दिल्ली में ज्योति ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री हासिल ली. उसके बाद स्नातकोत्तर में एमबीए करने मुंबई चली गई. इन्हें लिखने में भी काफी रुचि थी. इसलिए उन्होंने अखबार के साथ-साथ मैगजीन के लिए भी लिखना शुरू किया. अपने करियर को आगे ले जाने के लिए ज्योति 2016 में मुंबई चली गई.
कलाकार ज्योति झा से खास बातचीत कई सीरियल्स का लिखा टाइटल ट्रैक
ज्योति ने बताया कि मुंबई में फिलहाल कॉन्टिलो प्रोडक्शन के साथ दूसरे प्रोडक्शन हाउस में भी काम कर रही हैं. इन्होंने सोनी चैनल के लिए विघ्नहर्ता गणेश में लिरिक्स लिखे हैं. जय हनुमान में स्क्रिप्ट क्रिएटिव राइटर, कलर्स पर आने वाले धारावाहिक केसरी नंदन के लिए टाइटल ट्रेक भी ज्योति ने ही लिखा है. सीरियल झांसी की रानी के लिए डायलॉग, टाइटल ट्रैक और लिरिक्स भी लिखे हैं.
आईफा और ऑस्कर जीतने का है सपना
ज्योति ने बताया कि सुपरस्टार सिंगर सुखविंदर सिंह ने इनके लिखे गाने को गाया है. ये इनके लिए बहुत बड़ी बात है. इस पूरे सफर में अपनो का साथ मिला है. इस सफलता के पीछे माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है. ज्योति का सपना है कि फिल्मों में भी इन्हें आईफा अवार्ड से सम्मानित किया जाए. ऑस्कर पाने के सपने भी ज्योति अपने दिल में संजोए हुए हैं.