कटिहार: गेड़ाबाड़ी राजमार्ग की सूरत जल्द बदलने वाली है. बिहार सरकार ने जल्द ही इसके निर्माणाधीन कार्य को पूरा करने का भरोसा दिया है. संबंधित मामले में बिहार विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सरकार ने गेड़ाबाड़ी राजमार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.
कटिहार:सरकार जल्द बदलेगी कटिहार-गेड़ाबाड़ी बदहाल राजमार्ग की सूरत
बिहार विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बिहार विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने बताया कि जल्द ही राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों को पूरा किया जाएगा.
गैरजिम्मेदाराना कार्य प्रणाली से हुआ विलंब
तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बिहार विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने बताया कि जल्द ही राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह राजमार्ग काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन ठेकेदारों के गैरजिम्मेदाराना कार्य प्रणाली की वजह से विलंब हुआ है. मार्ग के सबसे जर्जर हिस्से हाजीपुर से कटिहार तक के इलाके को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
ठोस पहल नहीं किए जाने से स्थिति विकट
गौरतलब है कटिहार-गेड़ाबाड़ी स्टेट हाइवे कटिहार जिले को नेशनल हाइवे-31 से जोड़ता है. वर्तमान में जर्जर होने की वजह से वाहन चालकों को मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पूरा करने में घंटों वक्त लगता है. इस कारण गेड़ाबाड़ी बाजार में सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों को महाजाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय प्रतिनिधि या प्रशासनिक पदाधिकारियों के कोई ठोस पहल नहीं किए जाने से यह स्थिति और विकट होती जा रही है. बता दें कि क्षेत्र के ग्रामीणों सहित बुद्धिजीवियों ने समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग करते रहे हैं.