बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीत तय होने के बाद JDU प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने जनता का 'शुक्रिया' अदा किया

दुलाल चंद्र गोस्वामी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शुक्रिया कहा है. साथ ही यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनपर जो भरोसा दिखाया हैं, वह निश्चित ही उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे.

दुलाल चंद्र गोस्वामी

By

Published : May 23, 2019, 6:25 PM IST

Updated : May 23, 2019, 6:38 PM IST

कटिहार: कटिहार संसदीय सीट से एनडीए के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार तारीक अनवर से करीब 69,000 मतों से आगे चल रहे हैं. इस बढ़त के बाद दुलालचंद्र गोस्वामी मतगणना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मतदाताओं से समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा है.

दुलाल चंद्र गोस्वामी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शुक्रिया कहा है. साथ ही यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनपर जो भरोसा दिखाया हैं, वह निश्चित ही उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि आजादी के बाद यह पहली बार है जब कटिहार संसदीय सीट पर जेडीयू ने अपना खाता खोला है.

दुलाल चंद्र गोस्वामी

ज्ञात हो कि कटिहार संसदीय सीट के लिये कुल 14 राउंड के मतों की गिनती की जायेगी. जिसकी चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद जानकारी दी जायेगी.

Last Updated : May 23, 2019, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details