बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग को लग रहा था बट्टा, प्रशासन ने रैंक प्वाइंट पर काम बंद करने का दिया निर्देश

कटिहार जिला प्रशासन ने रेलवे रैक प्वाइंट पर माल लोडिंग और अनलोडिंग के कारण को बन्द करने के निर्देश जारी किया है. प्रशासन की मानें तो काम के दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखा जा रहा था.

रैक प्वाइंट पर काम बंद करने का निर्देश
रैक प्वाइंट पर काम बंद करने का निर्देश

By

Published : May 12, 2020, 10:51 PM IST

कटिहार: लाख सरकारी कोशिशों और प्रशासन की मशक्कत के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के पालन को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करने शुरू कर दिया है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने स्टेशन के रैक प्वाइंट पर काम को बंद करने का आदेश दिया है.

जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने सेमापुर रेलवे रैक प्वाइंट पर माल लोडिंग और अनलोडिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. जिला प्रशासन के इस निर्णय के पीछे लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखना कारण बताया जा रहा है. जिला प्रशासन के इस निर्णय के बाद फिलहाल रैक प्वाइंट पर मक्का लदान ठप्प हो गया है.

रैक प्वाइंट पर काम बंद करने का निर्देश

सूचना पर हुई कार्रवाई
दरअसल, कटिहार जिला प्रशासन को खबर मिली थी कि जिले के सेमापुर ओपी थानान्तर्गत रेलवे रैक प्वाइंट पर इनदिनों मक्का का लदान हो रहा है. इस दौरान बड़े पैमाने पर किसान, मजदूर के अलावा बिचौलियों की भीड़ जमी रहती है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. इस सूचना पर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बरारी के अंचलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह को रैक प्वाइंट पर भेजकर मामले की जांच करवायी. शिकायत सही मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से रैक प्वाइंट पर चल रहे काम को रोकने का आदेश दिया.

माल लोडिंग अनलोडिंग का काम बंद

जिले में कोरोना का हाल
बता दें कि कटिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12 पर पहुंच गया है. जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. ऐसे में एक्टिव केस का आंकड़ा अब घटकर 10 पर है. स्वास्थ्य विभाग ने साफ शब्दों में कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोना महामारी का जंग जीती जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details